नई दिल्ली। जियो की एंट्री भारतीय बाजार में होने के बाद से दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 107 करोड़ से अधिक हो गई है। दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 फीसदी से बढ़कर 107.42 करोड़ हो गई है।
दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि देश में दूरसंचार क्षेत्र के सभी ग्राहकों की संख्या अगस्त 2016 के आखिर में 105.34 करोड़ थी जो कि सितंबर 2016 आखिर में 107.42 करोड़ हो गई। इस दौरान इसमें 1.98 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले जुलाई और अगस्त में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या क्रमश: 0.1 फीसदी और 0.52 फीसदी कम हुई थी।
रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को देश भर में अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक तौर पर शुरुआत की। कंपनी ने सितंबर महीने में 1.59 करोड़ ग्राहक होने की सूचना ट्राई को दी। ट्राई की मासिक ग्राहक रिपोर्ट में पहली बार रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या शामिल की गई है। ट्राई ने कहा है कि मोबाइल ग्राहकों की संख्या अगस्त के 102.88 करोड़ से बढ़कर सितंबर में 104.97 करोड़ हो गई। इस प्रकार मासिक वृद्धि 2.03 फीसदी रही है।
देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 फीसदी से बढ़कर 107.42 करोड़ हो गई। इससे पहले दो माह में इसमें गिरावट रही थी। दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से नई कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने के कारण हुई, जबकि इससे पहले दो महीनों में संख्या घटी थी।
दूसरी तरफ टाटा टेलिसर्विसिज ने 12.20 लाख ग्राहक खोएं हैं, टेलिनॉर ने 3.67 लाख और सिस्तेमा श्याम ने 3.40 लाख ग्राहक खोएं हैं। वृद्धि के लिहाज से बीएसएनएल 1.52 फीसदी वृद्धि के साथ सबसे आगे रही है। उसके बाद आइडिया, भारती एयरटेल, एयरसेल और वोडाफोन का स्थान रहा है।
इसके साथ ही देश में लैंडलाइन यानी तारों से जुड़े दूरसंचार फोन का ग्राहक आधार लगातार घट रहा है। सितंबर 2016 की समाप्ति पर यह 2.45 करोड़ से घटकर 2.44 करोड़ रह गया। बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या कम हो रही है। हालांकि इसमें एयरटेल और वाडाफोन को फायदा हुआ है। ब्रांडबैंड ग्राहकों का आधार इस दौरान 12 फीसदी बढ़ा है। 3जी और 4जी सेवाओं के आने से इसमें वृद्धि हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal