भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट, US राजदूत सर्जियो गोर ने जताई ये बड़ी उम्मीद

भारत में नियुक्त नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि ट्रेड डील पर 13 जनवरी 2026 को फिर से बातचीत शुरू होगी। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने का मेरा स्पष्ट लक्ष्य है। अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती सच्ची है।

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (India-US Trade Deal) पर एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, भारत में नियुक्त नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि दोनों देशों के बीच चल रही ट्रेड डील पर 13 जनवरी 2026 को फिर से बातचीत शुरू होगी। इस बयान के बाद शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। सर्जियो गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है। उन्होंने कहा है कि भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने का मेरा स्पष्ट लक्ष्य है।

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती सच्ची है। उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले एक-दो वर्षों में भारत का दौरा करेंगे।

यूएस एंबेसडर ने और क्या कहा

सर्जियो गोर ने कहा है कि आने वाले समय में भारत–अमेरिका संबंध दुनिया के लिए सबसे निर्णायक साबित होंगे और अमेरिका के लिए भारत से महत्वपूर्ण कोई पार्टनर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के बदलते जियो-पॉलिटिकल हालात में भारत और अमेरिका का रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण है, और आने वाले दशकों को आकार देने वाला होगा।

सर्जियो गोर के बयान के बाद ‘वैल्यू बाइंग’

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के इस बयान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आ गई। निफ्टी 25473 के निचले स्तर से उछलकर 25740 तक पहुंच गया। यह रिकवरी इसलिए भी आई है कि लगातार 6 दिनों तक जोरदार गिरावट के बाद एक तेजी की संभावना जताई जा रही थी।

मार्केट एक्सपर्ट जिगर पटेल ने कहा है कि निफ्टी के लिए नीचे की ओर 25400 से 25500 का लेवल अहम है, जबकि ऊपर की ओर 25600-25700 अहम रेजिस्टेंस है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com