जालंधर: भोगपुर मिल में लगाए जा रहे बायो-सीएनजी प्लांट के विरोध में उतरे लोग

प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि मेयर का बयान था कि सारे जालंधर का कूड़ा भोगपुर मिल में जाएगा, इसे स्पष्ट है कि वहां का माहौल खराब होगा व लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। इसलिए वह इसे किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जालंधर की भोगपुर मिल में लग रहे बायो और सीएनजी प्लांट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। वातावरण के लिए इसे नुकसानदायक बताते हुए लोगों ने भोगपुर में गुरुवार को जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है पर प्लांट पर रोक लगाने के आश्वासन तक लोग धरना हटाने को तैयार नहीं है।

लोगों ने जालंधर के मेयर के बयान को आधार बताते हुए कहा कि सारे जालंधर का कूड़ा भोगपुर मिल में जाएगा, इसे स्पष्ट है कि वहां का माहौल खराब होगा व लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। इसलिए वह इसे किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इससे पहले भोगपुर में लोगों से मिलने के बाद स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कुछ दिन पहले काम पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को कहा था। वहीं कुछ समय पहले आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली, किसान जत्थेबंदियां और अन्य यूनियनें डीसी दफ्तर मांग पत्र देने के लिए पहुंची थी। वही डीसी के ना मिलने पर सभी मुख्यमंत्री पंजाब की जालंधर स्थित कोठी का घेराव करने भी पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com