प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहेबगंज में गंगापुल और बंदरगाह सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- मुझे वीर सपूतों की धरती पर आने का मौका मिला है. पीएम ने कहा कि संथाल इलाके में एक साथ विकास के लिए आजादी के बाद पहली बार इतना बड़ा कदम उठाया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में ईमानदारी के युग की शुरुआत हो चुकी है.
पीएम मोदी आज झारखंड के लिए खोलेंगे विकास के द्वार, देंगे खुबसूरत सौगात

शराब पर बवाल: UP के बाद MP में बवाल, बरेली में 1 दर्जन लोग घायल
लाइव…

उनका रोजगार भी होगा उसके साथ साथ, इनका स्किल डेवलपमेंट भी होगा.
किसी इंजीनियर से ज्यादा काम करने की ताकत आ जाएगी.
इस इलाके में इस प्रोजेक्ट के कारण, हजारों परिवार के नौजवान ऐसी ताकत प्राप्त कर लेंगे जो आने वाले दिनों में झारखंड, बिहार या
हिंदुस्तान का कोई और भी इलाका हो, उनमें काम करने की ताकत होगी.
इस सारे प्रोजेक्ट में मानव शक्ति का सुनियोजित रूप से स्किल डेवलपमेंट की ताकत है.
22 सौ करोड़ रुपए की लागत से, ये विकास के नए द्वार को खोल देता है. इस ब्रिज के बनने से देश से जुड़ने का अवसर मिल रहा है. मैं बिहार
और झारखंड वासियों को बधाई देता हूं.
22 सौ करोड़ रुपए की लागत से, ये विकास के नए द्वार को खोल देता है. इस ब्रिज के बनने से देश से जुड़ने का अवसर मिल रहा है. मैं बिहार और झारखंड वासियों को बधाई देता हूं.
गडकरी की तारीफ
हमारे नितिन गडकरी जी, ऐसे मंत्री है जो समय सीमा पर काम करवाने में बहुत कुशल हैं. मेरा पक्का विश्वास है, जिस तारीख को इसका लोकार्पण तय होगा, उस सीमा रेख में ये पूरा काम कर लेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal