जाने कैसे रोके बहते हुए खून को

kho_5878791b84339अगर कभी  हमें चोट लग जाती है और खून का बहाव बहुत कोशिशो के बावजूद नहीं रुकता है तो  हममें से ज्यादातर लोग या तो घाव को पट्टी से बांध देते हैं या कुछ देर तक प्रभावित हिस्से को पानी के नीचे रखे रहते हैं. ऐसे समय में सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि हम घबराएं नहीं. घबराहट में अक्सर चीजें बिगड़ जाती हैं.आज हम आपको खून रोकने के कुछ आसान तरीके बता रहे है.जिन्हें अपना कर आप खून के बहाव को फ़ौरन रोक सकते है.

तो आइये जानते है खून रोकने के उपाय – 

1-अगर चोट से बहते खून को रोकना है तो कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. इसमें एस्ट्रीजेंट जैसा गुण होता है जो घाव को जल्दी भरने में मदद करता है.

2-हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल भी घाव भरने के लिए किया जाता है. खुली चोट पर हल्दी पाउडर  लगाए.एंटी सेप्टिक होने के कारन हल्दी लगाने से इन्फेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है.

3-ठंडे पानी में टी-बैग डुबोकर रखें और उसके बाद इसे घाव पर हल्के हाथों से दबा दें. इससे खून बहना तुरंत बंद हो जाएगा.

4-घाव पर टूथपेस्ट लगाए टूथपेस्ट लगाने से भी खून बंद हो जाता है. टूथपेस्ट लगाने से घाव जल्दी भरता भी है.

5-बहते खून पर बर्फ के टुकड़े मलने से भी घाव से बहता खून बंद हो जाता है. यह उपाय खून का थक्का बनाने में भी मदद करता है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com