पहले की अपेक्षा आजकल लोगों का लाइफस्टाइल बहुत बदल गया है. पहले के ज़माने में लोग सुबह जल्दी उठते थे और रात को जल्दी ही सो जाते थे, जिससे उनकी लाइफ स्टाइल बिलकुल संतुलित रहती थी. पर आज के समय में लोग इतना बिजी रहते है की ना ही उनके जागने का समय फिक्स रहता है और ना ही सोने का कोई समय तय रहता है. आजकल लोग रात को देर तक काम करते है जिसके कारन उनको खाना खाने में भी देर हो जाती है. पर क्या आप जानते है रात को देर से खाना खाने से हमारी सेहत को कितने नुकसान पहुँच सकते है. आज हम आपको देर से खाना खाने के नुक़्सानो के बारे में बताने जा रहे है.
1-अगर आप रात को देर से डिनर करते है तो इससे भोजन को पचने में दिक्कत होती है.जिसके कारन हमारी बॉडी में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने की सम्भावना रहती है और साथ ही दिल की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.
ब्रोंकाइटिस की समस्या में करे तुलसी के पत्तो का इस्तेमाल
2-देर से खाना खाने से नींद आने में भी परेशानी होती है.और अगर रात कोआपकी नींद पूरी नहीं होती है तो इससे आपका अगला दिन ख़राब हो जाता है.
3-लोग अक्सर देर से खाना खाते है औरउसके बाद तुरंत अपने बेड पर जाकर सो जाते है.जिससे उनका शरीर खाने को पचा नहीं पाता है. ऐसा होने से ब्लड प्रेशर के हाई की भी समस्या हो सकती है.
4-कई लोगो को खाना खाने के बाद मीठा खाने की आदत होती है,अगर आप रात को देर से मीठे का सेवन करते है तो इससे आपकी बॉडी में ब्लड शूगर का लेवल बढ़ना शुरू हो जाता है.जो बाद में डाइबिटीज़ का कारन बन सकता है.