आखों आईलाइनर लगाने का अंदाज

जानिए…क्या कहता है आपकी आखों आईलाइनर लगाने का अंदाज

मेकअप हमारे बारे में बहुत कुछ कहता है। साथ ही ये भी दिखाता है कि हम खुद को किस तरह से व्यक्त करते हैं। मेकअप में ही शामिल है आईलाइनर, जिसके बिना मेकअप अधूरा ही रहता है। यही आईलाइनर हमारे में बारे में कुछ कुछ बताता है। हम विंग्‍ड लाइनर का इस्तेमाल करें या फिर काजल का, मेकअप ‌डिपार्टमेंट की हर पसंद और नापसंद हमारे व्यक्तित्व के बारे में बताती है।आखों आईलाइनर लगाने का अंदाज

यदि आप काजल की एक हल्की और छोटी सी लाइन आंख के वाटरलाइन पर लगाएंगे तो स्टाइल आपको सबसे अलग बनाता है। ये आपको ब्यूटीफूल महसूस करवाता है।
 रेट्रो आईलाइनर आपकी फेमिनी साइड को व्यक्त करती है, जोकि आपकी पहचान का सबसे अहम हिस्सा है। 

 

टाइटलाइन आईज आपको परफेक्ट वुमन बनाती है, जिसकी जिंदगी आसान सी लगती है। वैसे इस तरह का आइलाइनर कोरियन महिलाओं की तरह लगता है।
 थिक विंग्ड लाइनर से आप तरफ से थोड़ी ड्रामे‌टिक लगती हैं, लेकिन आप अंदर से काफी संवेदनशील और कोमल हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com