जांच के दायरे में आए Truecaller, WeChat समेत कई चाइनीज App

जांच के दायरे में आए Truecaller, WeChat समेत कई चाइनीज App

मोबाइल एप्लीकेशन वीचैट, यूसी न्यूज, न्यूज डॉग और ट्रू कॉलर जांच के दायरे में आ गई हैं। आपको बता दें कि चाइनीज बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिकों को ऐसे 40 मोबाइल एप्लीकेशन डिलीट करने के लिए कहा गया था जिनके चाइनीज लिंक हो सकते हैं।जांच के दायरे में आए Truecaller, WeChat समेत कई चाइनीज App

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 24 नवंबर को भेजे गए निर्देश के मुताबिक चाइना बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिकों को उनका स्मार्टफोन फारमेट करने के लिए कहा गया था और ऐसे एप्लीकेशन डिलीट करने के लिए कहा था जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे।

निर्देशों में कहा गया था कि कुछ एंड्राइड और आईओएस एप्लीकेशन चीन की कंपनियों के द्वारा बनाए गए हैं और इनके लिंक चाइनीज हैं। भारतीय सेना के द्वारा इन एप्लीकेशन का प्रयोग करना देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। आपको बता दें कि वीचैट एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जबकि यूसी न्यूज अलीबाबा ग्रुप का बनाया हुआ एप्लीकेशन है। 

लिस्ट में माइक्रो ब्लागिंग साइट बीइवो, फाइल ट्रांसफर एप्प शेयर इट और न्यूज डॉग का नाम शामिल है। न्यूजडॉग एक मीडिया एप्लीकेशन है जो कि हिंदी और इंग्लिश में बाकी पब्लिशर की न्यूज उपलब्ध करवाता है।
 
मोबाइल कम्यूनिकेशन एप्प ट्रू कॉलर का कहना है कि उसका कोई चाइनीज लिंक नहीं है। वह एक स्वीडन कंपनी का हिस्सा है। इकोनामिक टाइम्स को दिए बयान के मुताबिक एप्प कंपनी ने  कहा कि हम नहीं जानते कि हमारी कंपनी का नाम इस लिस्ट में क्यों है। कंपनी ने कहा कि हमारे सारे फीचर परमीशन लेकर दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com