जयपुर में 2000 करोड़ का सट्टा, देश के नामचीन सटोरिए धरे

राजधानी जयपुर इन दिनों देश के नामी—गिरामी सटोरियों का केन्द्र बनता जा रहा है। हाल ही ​में दो दिन पूर्व जयपुर के जवाहर सर्किल क्षेत्र में इन सटोरियों की आयोजित हुई बड़ी मीटिंग के बाद यह मामला सामने आया। जिसका खुलासा एक न्यूज चैनल ने किया। जिससे सट्टा कारोबारियों में हलचल मच गई। देर रात्रि तक मामला जयपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। तब बृह​स्पतिवार रात को करीब तीन बजे तक पुलिस की कई टीमों ने छापेमारी कर 18 सटोरियों को दबोच लिया। हालांकि पकड़े गए इन सटोरियों से पुलिस ज्यादा कुछ बरामद करने में सफल नहीं हो सकी है। 
पुलिस का कहना है कि फिलहाल इन लोगों को आपस में झगड़ा करने के आरोप में शांतिभंग में बंद किया है। पुलिस की कार्रवाई ने बड़े—बड़े नेताओं से लेकर कारोबारियों तक की नींद उड़ा दी है।
दरअसल होटल में हुई इसी मीटिंग में शामिल जयपुर के एक नामी सटोरिए ने चैनल में मीटिंग में हुई बातों का जिक्र किया। उसने सटोरियों की मीटिंग उत्तर प्रदेश चुनाव में ​हार—जीत पर लगे सट्टे के बाद होना बताया। चेहरे को कपड़े से ढके स​टोरिए का कहना है कि होटल में करीब 300 से अधिक सटोरिए सम्मलित हुए थे।

इसमें देश के टॉप 10 सटोरिए भी सम्मलित थे। मीटिंग में सट्टे पर लगाई गई रकम को लेकर चर्चा हुई थी। सटोरियों की बड़ी मीटिंग के बाद पु​लिस भी हरकत में आ गई और सटोरियों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहित गोयल, बलराज अग्रवाल, निरंजन लाल, केशर सिंह, मनोज कुमार, नरेश कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, जगदीश, लक्ष्मीनारायण, संजीव कुमार, अंकित चौपड़ा, मनोज, ललित कुमार, भारत बंसल, संदीप कुमार, अनूप व विशाल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com