नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के क्रिकेटरों को टिप्स देने वाले धोनी दूसरे बड़े क्रिकेटर बन गए है. उनसे पहले इस श्रेणी में सचिन तेंदुलकर है.
IND Vs AUS : खराब शुरुआत के बाद संभला भारत, पुजारा ने लगाया अर्धशतक
विजय हज़ारे ग्रुप डी का मैच हारने के बाद जम्मू कश्मीर टीम के कप्तान परवेज रसूल ने धोनी से अनुरोध किया कि वो 15 मिनट उनके खिलाड़ियों को कुछ टिप्स दे, जिसे धोनी ने स्वीकार कर लिया और परवेज साथ ड्रेसिंग रूम में चले गए जहा धोनी ने खिलाड़ियों को परिस्थितियों का कैसे सामना करना चाहिए बताया. धोनी ने कहा कि खराब दौर हर खिलाड़ी के जीवन में आता है, इसलिए इससे घबराने की बात नहीं है. आप कड़ी मेहनत करते रहो और नेट्स को पूरी गंभीरता से लो तथा वहां पर आउट नहीं होना.
जब फ्रस्टेशन में इशांत बन बैठे ‘द ग्रेट खली’, स्मिथ ने डांस कर दिया जवाब
जिसके बाद रसूल ने कहा. माही भाई ने मेरे अनुरोध को स्वीकारा और हमारे युवा खिलाडि़यो को प्रेरित किया. हमारे कई खिलाडि़यों ने अभी तक उन्हें सिर्फ टीवी पर ही देखा था और उनसे मिलकर तथा बातें कर उनका मनोबल काफी बढ़ गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal