ललिता पवार यानी बॉलीवुड की सबसे खतरनाक सास और पहली ‘वैंप’.
वो एक ऐसी अदाकारा रही जिन्हें शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे के बाद लीड रोल मिलने बंद हो गए, लेकिन शायद यही उनके लिए अच्छा भी रहा.
क्योंकि चरित्र अभिनय के दम पर उन्हें 1959 में आई राजकपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ में अपने रोल के लिए सहायक अभिनेत्री का फ़िल्म फे़यर अवार्ड मिला.
इन राज्यो में नहीं रिलीज होगी बाहुबली 2, ‘कटप्पा’ बने इसका बड़ा कारण
बचपन में ही बन गई थीं हीरोइन
‘छोटा पर्दा ऑडियंस को रिझाने में रहा कामयाब’: सोनाली
जब एक हीरो के थप्पड़ ने ललिता का करियर ही बदल दिया
हालांकि उन्होनें बॉलीवुड में कदम एक मेनस्ट्रीम अभिनेत्री के तौर पर रखा था लेकिन उनके ज़माने के सुपरस्टार भगवान दादा की एक ग़लती से ललिता का करियर ही बदल गया.
1934 में फ़िल्म ‘जंग-ए-आज़ादी’ की शूटिंग चल रही थी और एक सीन में अभिनेता भगवान दादा को ललिता को थप्पड़ मारना था.
थप्पड़ काफी तेज़ लग गया जिसके चलते ललिता के शरीर के पूरे बाएं हिस्से में लकवा मार गया.
लेकिन उन्होनें हालात से हार नहीं मानी और चरित्र अभिनय की और रुख किया जिसके बाद बहू पर अत्याचार करने वाली सास का दूसरा नाम ललिता पवार ही बन गया.
श्री 420, नौ दो ग्यारह, नीलकमल, अनाड़ी, सौ दिन सास के, बहुरानी और सुजाता जैसी फ़िल्मों का हिस्सा रही ललिता को एक समय के बाद जबड़े के कैंसर से भी जूझना पड़ा और वह मुबंई छोड़कर अपने पति राजप्रकाश गुप्ता के पास पुणे आ गईं.
आमिर की फिल्म में आइटम नंबर करके हिट हुई थी ये हीरोइन, अब दिखती है ऐसी
एक महान करियर का दुखद अंत
1998 में पुणे में ही उनका देहांत हुआ और उनकी मृत्यु की सूचना दो दिनों बाद मिल पाई क्योंकि जिस दौरान उनकी मौत हुई, उनके पति किसी काम से बाहर गए हुए थे.
अगर निरूपा रॉय बॉलीवुड की प्यारी माँ रहीं तो ललिता पवार ठीक उनके विपरीत क्रूर और खतरनाक सास या सौतेली माँ रही और अगर उन्हें बॉलीवुड की पहली पाप्युलर ‘वैंप’ कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी.