जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई का सच जानने के लिए चैक की गई उनकी उंगलियां: VIDEO
जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई का सच जानने के लिए चैक की गई उनकी उंगलियां: VIDEO

जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई का सच जानने के लिए चैक की गई उनकी उंगलियां: VIDEO

‘पद्मावत’ की स्क्रीनिंग के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ने जब एक दूसरे का हाथ पकड़कर साथ में एंट्री की तो सबकी नज़रें इन ‘लवबर्ड्स’ पर टिकीं रह गई. यूं तो इन दोनों की नज़दीकियों के किस्से उस वक्त से सामने आने शुरु हो गए थे जब 5 साल पहले दोनों ने फिल्म ‘राम लीला’ में एक साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद से ही दोनों की करीबियों की चर्चाएं होने लगी थी. हालांकि इन दोनों ने सार्वजनिक रुप से इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया.जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई का सच जानने

लेकिन कई बार, कई जगहों मसलन स्क्रीनिंग से लेकर डिनर तक पर यह दोनों साथ में देखे गए. यहां तक की इन्हें साथ में छुट्टियां मनाने तक नोटिस किया गया. हाल ही में यह भी अफवाह उड़ी थी कि इस कपल ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया है और दोनों ने सगाई कर ली है. लेकिन जब दीपिका पादुकोण, नेहा धुपिया के ख़ास प्रोग्राम वोग बीएफएफएस सीज़न 2 में पहुंची तो उन्होंने साफ किया को उनकी सगाई नहीं हुई है.

इस शो में उनके साथ उनकी बहन अनीशा भी मौजूद थीं. शो में धुपिया में पादुकोण से पूछा था कि क्या मालदीव में जब वो रनवीर सिंह और उन दोनों के माता-पिता के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने गईं थी तो क्या इस दौरान उन्होंने चोरी छिपे सगाई कर ली है?इस पर पद्मावत की एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने सगाई नहीं की.’ लेकिन जब नेहा को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने दीपिका की उंगलियां ही चेक कर ली. इसके बाद धुनिया ने कहा कि दीपिका की उंगली पर अंगुठी की वजह से बना टैनिंग का निशान है… 

इसके बाद क्या हुआ यह आप खुद ही देखें इस वीडियो में…

 

शो में दीपिका के साथ मौजूद उनकी बहन अनीशा ने तुरंत अपनी बहन का बचाव किया और कहा, ‘ और किसी का नाम लेते हुए कहा कि पिछले 4 साल से वो सक्सेसफुल रिलेशन में है. यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई की खबरें आ रही हैं, इससे कुछ महीने पहले भी ऐसी ही खबरें सामने आईं थी. उस वक्त दीपिका ने कहा था, ‘अभी फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है… मैं प्रैग्नेंट नहीं हूं… मेरा कोई बेबी नहीं है… मेरी सगाई नहीं हुई है और न ही मैं शादीशुदा हूं…और न ही मेरी शादी की फिलहाल कोई योजना है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com