अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी विदेश यात्रा के लिए पोलैंड गए हुए हैं. ट्रंप की इस पोलैंड यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पोलैंड की फर्स्ट लेडी से हाथ मिलाने के लिए वह हाथ बढ़ाते हैं और वह ट्रंप से बिना हाथ मिलाए ही आगे बढ़ जाती हैं.
यह वीडियो उस वक्त का है जब ट्रंप अपनी पोलैंड यात्रा से वापस रवाना हो रहे थे. इसी दौरान वह पोलैंड के राष्ट्रपति की पत्नी अगाता डूडा से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं और वह ट्रंप से हाथ मिलाए बिना ही आगे बढ़ गई. अगाता ने आगे बढ़कर ट्रंप की पत्नी मेलानिया से हाथ मिलाया है.
शाहिद से पहले इतनों के साथ था मीरा का अफेयर, खोला था ‘कार सेक्स’ का राज
वैसे आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति का हाथ मिलाने का ऐसा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी खबरें आई थीं कि ट्रंप ने एक बार जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से मना कर दिया था. जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ ट्रंप के हाथ मिलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.