नोएडा। सूरजपुर कस्बे में छात्रा द्वारा दोस्ती करने से मना करना एक छात्र को नागवार गुजरा। छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के घर पर हमला बोल दिया और छात्रा के पिता, भाई, दादी व अन्य परिजनों की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद आरोपी छात्र व उसके दोस्त पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में नामजद शिकायत दी है। 
छात्रा का पीछा
लड़का व लड़की दोनों एक ही समुदाय के हैं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं। छात्र द्वारा पिछले लगभग एक माह से छात्रा से दोस्ती का प्रयास किया जा रहा है। घर से स्कूल जाते समय, स्कूल परिसर में और स्कूल से वापस घर आते समय छात्र के द्वारा छात्रा का पीछा किया जा रहा था।
परिजनों से की शिकायत
छात्र की हरकत से छात्रा परेशान हो गई थी और उसने दोस्ती करने से मना कर दिया था। दो दिन पूर्व छात्र अपने दोस्तो के साथ स्कूल के रास्ते में खड़ा था। जब छात्रा उसके पास से गुजरने लगी तो उसने उसके सामने गुटखा थूक दिया। उसकी छींट छात्रा के ऊपर भी पड़ी। परेशान होकर छात्रा ने युवक की शिकायत परिजनों से की।
मौके से भागे आरोपी
छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत छात्र के घर पर कर दी। छात्र के घरवालों ने उसे डांट दिया। इससे गुस्साए छात्र ने अपने कुछ दोस्तों के साथ बृहस्पतिवार को छात्रा के घर पर हमला बोल दिया। हाथों में डंडे लिए युवकों ने छात्रा के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग बचाव के लिए आए। लोगों को आता देखकर युवक मौके से भाग गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal