जब किसान को मजबूरन पहनाना पड़ा गाय को अपनी पत्नी की ब्रा, वजह जानकर पूरी दुनिया हुई हैरान

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही गाय के बारे में बताने जा रहे है जो की स्कॉटलैंड की है और वहा के एक किसान ने अपनी गाय को अपनी पत्नी की ब्रा पहना दी। और ऐसा करते ही वहा बाद हंगामा मच गया। लेकिन ये सब एक तरीके का जुगाड़ था। जो उस किसान को अपने गाय के भले के लिए ही करना पड़ा और वो इसमें सफल भी हो गया लेकिन उसका ये तरीका देखने और सुनने में बहुत अजीब था| बहुत सरे लोग इसे देखकर हैरान हो गए|

आप सोच रहे होंगे की हम मजाक कर रहे है लेकिन ये बिलकुल सत्य है किसान के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है| दरअसल ये तो आप जानते ही होंगे की गायों के चार थन होते हैं और गाय के बच्चे बच्चे पिछले थनों से दूध पीना नहीं चाहते, वो आगे वाले थनों से दूध पीकर पिछले थन को हमेशा छोड़ देते हैं। अगर चारों थनों से दूध न निकला जाये तो गाय के थनों में सूजन आ जाती है, जिसे मस्टिसिस कहा जाता है। वो ठीक उसी तरह दुखते हैं जैसे इंसानों के स्तन दुखते हैं। और कहा जाता है की वहां के स्थानीय जानवरों में ये बीमारी आम है।

 

इस किसान की गाय को भी यही समस्या हो रही थी क्योंकि बछड़ा गाय के अगले थनों से दूध पीता जिससे पिछले थनों में दूध इकट्ठा होकर सूजन बढ़ जाती। तो किसान और उसकी पत्नी ने सोचा कि अगर आगे वाले थन ढक दिए जाएं तो काम बन जाएगा। और उन्होंने आगे के दो थनों को ब्रा से कवर कर दिया, जिससे थन बछड़े से छिपाया जा सकें। ब्रा को भी जुगाड़ लगाके गाय के शरीर से बांधा गया। और जैसा कि सबको पता है मन से किया गया कि जुगाड़ कभी बेकार नहीं जाता तो ये किसान भी अपने मकसद में कामयाब हो गया और बछड़े ने पिछले थनों से दूध पी लिया| और गाय का दर्द ठीक हो गाय|

और जब किसान अपने इस काम में सफल हो गया तब किसान ने ये तस्वीरें इंटरनेट पर डाली। जिसके बाद ये तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो गई। तो ये भले ही जुगाड़ था, लेकिन ये बहुत काम का था किसान की सूझबूझ ने आखिर गाय की सेहत खराब होने से बचा भी ली| वो बात और है कि ब्रा की जगह पर कोई कपड़ा भी इस्तेमाल किया जा सकता था. लेकिन आप ये क्यों भूल जाते हैं कि एक किसान भी मजाकिया हो सकता है|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com