शादी से पहले सेक्स पर एक पाकिस्तानी महिला के एक लेख से बवाल मच गया है. पाकिस्तान में इस लेख ने लोगों को खेमों में बांट दिया है. सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग इसका खुलकर समर्थन भी. पाकिस्तान में सेक्स एक प्रतिबंधित विषय है.
यह लेख जाहरा हैदर ने लिखा है जो लेखिका हैं और मानवाधिकार मामलों की वकालत करती हैं. जाहरा हैदर का यह लेख ‘वाइस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. इस लेख का शीर्षक है ‘पाकिस्तान में शादी से पहले सेक्स से मैंने क्या सीखा.’ इस लेख ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है.
इस लेख में जाहरा लिखती हैं, ‘पाकिस्तान में रहते हुए मैंने कई तरीकों से सेक्स किया. अपने पार्टनर के घर में, उसके पापा के ऑफिस में और सुनसान जगह पर खड़ी कार में. मैंने कई बार होटलों का भी इस्तेमाल किया.’
इस जगह सुहागरात पर निभाई जाती है ये बेहद वाहियात परंपरा, जानकर उड़ जायेंगे होश
टॉरन्टो में बसी जाहरा ने पाकिस्तान में शादी से पहले सेक्स के अपने अनुभवों और घर पर पता चलने पर मां-बाप की प्रतिक्रिया के बारे में लिखा है. वह लिखती हैं, ‘जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने इसे बेहद नाटकीय और तर्कहीन तरीके से लिया. हमारे मर्दों के दबदबे वाले समाज में ऐसा करने पर पुरुषों के बारे में कोई राय नहीं बनाई जाती है, लेकिन यदि मध्य वर्ग या गरीब परिवार की कोई लड़की शादी से पहले सेक्स करते हुए पकड़ी जाती है तो बवाल मच जाता है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal