जनसेवा सर्वोपरि है जनता की सेवा करना मेरा पहला धर्म है : सांसद रवि किशन

गोरखपुर के सांसद रवि किशन अपने काम के दम पर जनता के मन में एक अलग छवि बना लिए हैं। जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनते थे, ठीक वैसे ही रवि किशन भी अपने आवास पर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं।

गुरुवार को सांसद ने अपने आवास पर पीड़ित लोगों की समस्याएं को सुना और उसे त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया। रवि किशन ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका पहला धर्म है।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना एवं उनका निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता है। जनसेवा सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इससे सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, यह मेरी पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर उन्होंने दूर दराज से आए पीड़ित लोगों की समस्या को सुना और इसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने एवं उनका निस्तारण करें। जनता को न्याय दिलाने में प्रशासन पूरा सहयोग करे।

बता दें कि बुधवार शाम को सांसद रवि किशन अयोध्या से लौटे हैं। उन्होंने अयोध्या की वर्चुअल रामलीला में श्रीराम के छोटे भाई भरत का किरदार निभाया है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com