नई दिल्ली: राजस्थान सरकार करीब 20 साल बाद रेंजर के 70 और पांच साल बाद असिस्टेंट कंजर्वेटर आफ फारेस्ट (एसीएफ) के 70 पदों पर भर्ती करने जा रही है.
सरकार की ओर से तीन दिन पहले 26 जुलाई को ही प्रस्ताव बनाकर राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (आरपीएससी) को भेजा गया है. वन विभाग के इन दोनों सेवाओं में लंबे समय से काफी पद खाली चल रहे हैं, जिसके कारण राज्य में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है. खास यह है कि वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिहाज से रेंजर एवं एसीएफ को रीढ़ का हड्डी माना जाता है.
SBI में निकली बम्पर वैकेंसी जल्द करे आवेदन
राजस्थान में रेंजर ग्रेड प्रथम के 200 पद खाली हैं. हालांकि 258 पद स्वीकृत हैं. राज्य में फिलहाल 58 रेंजर ग्रेड प्रथम हैं. इनमें से भी आधे से अधिक को प्रमोट कर एसीएफ बनाने की तैयारी हैं.
राजस्थान में एसीएफ के 156 पद खाली पड़े हैं. इनमें से 268 पद स्वीकृत हुए हैं. फिलहाल 112 पद भरे हुए हैं. इनमें से भी आधे का जल्द उच्च पदों पर प्रमोशन होने की संभावना है.
मालूम हो कि राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 9.57 फीसदी हिस्सा वन का है. सर्वाधिक वनो वाला जिला करौली है. प्रति व्यक्ति सर्वाधिक वन वाला जिला सिरोही है.