भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पर्यटन को लेकर भाजपा सरकार गंभीर है। इसी के तहत प्रदेश में 13 नए पर्यटन स्थल खोजे गए हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटन बढ़े, इसके लिए सरकार भीमताल, नैनीताल और अन्य झीलों में छोटे वाटर हेली उतारने की संभावना तलाश रही है।
भीमताल के हरेले मेले में पहुंचे अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटन को लेकर कई योजनाओं पर मंथन किया जा रहा है। टिहरी में झील में आयोजित कार्यक्रम उसी का एक भाग था। अगले साल हरेला मेले में सरकार से कुछ धनराशि मिले, इसके लिए वह प्रयास करेंगे। सरकार से दो लाख से पांच लाख रुपये दिलाने का वह प्रयास करेंगे। उन्होंने भीमताल की जनता को आश्वस्त किया कि हरेला मेले को राज्य मेले का दर्जा मिले, इसके लिए भी सरकार से बात की जाएगी। वहीं अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर जवाब दिया कि जायज मांग को अधिकारी सुन रहे हैं। अधिकारियों पर आरोप लगाना सरासर गलत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal