कंपनी ने बताया कि कर्नाटक के दुपहिया वाहन बाजार में कंपनी के पास 35% हिस्सेदारी है. वहीं केरल में 41%, पंजाब में 36%, दिल्ली में 29%, उत्तराखंड में 43%, जम्मू-कश्मीर में 36%, हिमाचल में 33%, गोवा और चंडीगढ़ में 57%, मणिपुर में 59%, अरुणाचल में 46%, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 52% और नागालैंड में 31% हिस्सेदारी है. कंपनी का कहना है कि यह 15 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश देश के कुल दुपहिया वाहन बाजार का 52% है.