छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होते ही मंगलवार को नक्सलियों ने भी सक्रियता दिखाई। राजनांदगांव जिले के मोहला ब्लॉक के राजाडेरा-रामगढ़ जंगल पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में सर्चिग पर निकले आइटीबीपी के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
चार संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, धमतरी जिले के मटियाबाहरा के जंगल में मुठभेड़ में 15 मिनट की गोलीबारी के बाद नक्सलियों को भागना पड़ा।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन राज्यों की पुलिस सरहदी क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर सर्चिग कर रही है। मंगलवार को पानाबरस कैंप से आइटीबीपी 44वीं वाहिनी व पुलिस के 50 जवानों की टीम सर्चिग पर निकली थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal