छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल के पिता समेत 500 कोरोना संक्रमित, 5 की जान गई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल (84) समेत राज्य में रविवार को 500 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 550 लोग स्वस्थ हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव पिता वेंटिलेटर पर, हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार नंदकुमार बघेल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें राजधानी के श्रीबालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र नायक ने इसकी पुष्टि की है। फेंफड़ों में संक्रमण फैल चुका है। हालत अभी गंभीर है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। तीन-चार दिनों के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इसके पूर्व भी संक्रमित होने पर नंदकुमार एम्स में भर्ती थे

बता दें कि करीब 20 दिन पूर्व भी संक्रमित होने पर नंदकुमार को एम्स में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देर शाम तक की रिपोर्ट में सर्वाधिक 237 संक्रमित रायपुर में मिले हैं।

कोरोना से लड़ाई में सोशल मीडिया में प्रभावशाली युवाओं की मदद लेगी सरकार

सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं को आमतौर पर समाज में अलग नजर से देखा जाता है। परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र यह बताकर गौरवान्वित महसूस करते हैं कि वह सोशल मीडिया से दूर थे। लेकिन अब सरकार ऐसे लोगों को खोज रही है, जिनके सोशल मीडिया में ज्यादा फॉलोवर हैं। दरअसल, सरकार इन युवाओं के माध्यम से कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता कैंपेन शुरू करने जा रही है। सरकार की ओर से कोरोना बचाव के उपाय को लेकर वीडियो और पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में प्रभावशाली युवाओं की मदद से सरकार जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कवायद कर रही है।

सोशल मीडिया में युवाओं को जोड़ने की पहल

युवाओं को जोड़ने की पहल सबसे पहले दुर्ग जिले में की गई है। दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने सोशल मीडिया में प्रभावी युवाओं के साथ बैठक की है। भूरे ने बताया कि युवाओं को स्वयंसेवक के रूप में जोड़ा जाएगा। इस कैंपेन में युवाओं के माध्यम से सरकार की कोशिश है कि वह कोरोना से बचाव की बेसिक जानकारी दें। साथ ही जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए क्या व्यवस्था है, कॉल सेंटर पर कैसे संपर्क करें। आइसोलेशन सेंटर में प्रवेश कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी प्रसारित की जाएगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com