चौथे वनडे में शारदुल ठाकुर को टीम की प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं कोहली

चौथे वनडे में शारदुल ठाकुर को टीम की प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं कोहली

कोलंबो: शारदुल ठाकुर को टीम इंडिया में एंट्री मिले हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन उन्हें अभी तक पहले मैच में खेलने का इंतजार है और मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह संयम बरतकर इस दौरान खुद को इस मौके के लिये तैयार करते रहे हैं.चौथे वनडे में शारदुल ठाकुर को टीम की प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं कोहली

माना जा रहा है कि शारदुल श्रीलंका के खिलाफ आज होने वाले चौथे वनडे में डेब्यू कर सकते हैं. कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों के रोटेशन का वादा किया था और अगर कोहली भुवनेश्वर कुमार या जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को भी आराम देने का फैसला करते है तो ठाकुर को फायदा मिल सकता है.

ठाकुर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों से मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं. जब भी मुझे मौका मिले, मुझे तैयार होना चाहिए. यह ध्यान में रखते हुए मैं हमेशा अपनी तैयारी करता हूं. भले वे मुझे खिलायें या नहीं, यह प्रबंधन का फैसला है. लेकिन आप व्यक्तिगत रूप से मुझसे पूछोगे तो जब भी मुझे मौका मिले तो मुझे मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए और मुझे इसी के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए.’’

अब IPL की हर टीम को अगले साल मिलेगा 150 करोड़…

शारदुल 2016 से अनिल कुंबले की कोचिंग के दौरान ही भारतीय दल का हिस्सा बने, जब उन्होंने वेस्टइंडीज का दौरा किया था. वह तब से मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला है.

अब वह अपने गेंदबाजी कोच भरत अरूण के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं एनसीए में अंडर-19 कैम्प के दौरान उनसे मिला था. यह एक तकनीकी कैम्प था, जिसमें खिलाड़ी प्रदर्शन करते और अपनी तकनीक पर काम करके बेहतर होते. यह मेरा उनके साथ भारतीय टीम में पहला मौका था और अभी तक यह अच्छा रहा है. अब मैं उनके साथ मैच संबंधित चर्चाएं ज्यादा करता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब भी आप एक स्तर ऊपर बढ़ते हैं. घरेलू क्रिकेट से आप आईपीएल खेलते हो और आईपीएल से आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए चुने जाते हो, तो आपके पास कौशल हमेशा होता है, लेकिन आपको मानसिक रूप से ज्यादा तैयार होना होता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव अलग होता है और घरेलू क्रिकेट का दबाव अलग होता है.’’

उन्हें विभिन्न घरेलू टेस्ट सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया लेकिन बाद में घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भेज दिया गया. इसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिए आईपीएल में खेले.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com