चुटकुले: रोज डे पर पप्पू अपनी प्रेमिका पारो का हाथ पकड़कर बोला…

जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

1.

एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था…

अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें…

क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है।

सभी पतियों के हित में जारी।

2.

बाल विवाह की कथा सुनकर पप्पू अपनी प्रेमिका पारो का हाथ पकड़कर बोला…

पप्पू : मुझे राजा राम मोहन राय से नफरत है

पारो-क्यों ??

पप्पू-उसी नें बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !

3.

एक बच्चा पार्क मे बेंच पे बैठा था और 1 के बाद 1 चॉकलेट खा रहा था।

पास बैठी 1 आन्टी बोली : ज्यादा मीठा खानेवाले जल्दी मर जाते हैं।

बच्चा: आपको मालूम है मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वो मरी थी।

आन्टी: वो मीठा कम खाती होंगी।

बच्चा: नहीं !!! वो अपने काम से काम रखती थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com