जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।
1.
कपड़ा सिलवाने गई एक खूबसूरत लड़की की कमर का नाप लेकर दर्जी बोला…
दर्जी-कैसी फीटिंग चाहिए, मैडम?
लड़की-ऐसी की, सालों भर मोबाईल रिचार्ज की टेंशन न हो
दर्जी-आप कहें तो मोबाइल का भी जुगाड़ लगा दूं
2.
टीचर: अगर 50 आदमियों को खिलाने के लिए 5 किलो दाल लगती है
तो 75 आदमियों को खिलाने के लिए कितनी दाल लगेगी।
बंटी: मैडम जी, दाल उतनी ही लगेगी बस पानी थोड़ा और डालना पड़ेगा।
3.
एक आदमी सब्जी लेने सब्जी मंडी गया और
एक सब्जी की दूकान पर वो सब्जियां छांट-छांट कर एक तरफ रखने लगा।
जब उसे छांटते-छांटते काफी देर हो गई तो
सब्जीवाला बोला-साहब सब्जी लेनी है या नहीं ? खाली छांट रहे हो…
आदमी- भाई पहले छांट क़र फ़ोटो खींच क़र बीवी को whatsapp करूंगा
और जो वो select करेगी वो ही लूंगा !!!
यह सुन सब्जीवाला बेहोश हो गया…