हसीना ने अपने आधिकारिक आवास पर भारतीय पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा,  बल्कि मेरा सुझाव तो यह है कि भारत को बांग्लादेश समेत अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखने चाहिए ताकि क्षेत्र का आगे भी विकास हो सके और हम दुनिया को दिखा सकें कि हम सब मिलकर काम करते हैं.

तीन दिवसीय बांग्लादेश-भारत मीडिया संवाद में शामिल होने के लिए कोलकाता और नई दिल्ली के पत्रकार बांग्लादेश आए हुए हैं. बता दें कि चीन, भारत के पड़ोसी देशों में दखल देने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि चीन ने बांग्लादेश में जहां उसने करोड़ों डॉलर निवेश किया है.