बात भले ही अटपटी हो लेकिन यह यच है कि चीन में लोन-फॉर-पॉर्न स्कीम का मामला सामने आया है। यहां इंटरनेट के जरिए लोन कराने वाले प्राईवेट बैंकर्स कॉलेज जाने के लिए लड़की की न्यूड तस्वीरें मांग रहे हैं।
नंगी तस्वीरों के पीछे इनका मकसद है की अगर लड़की ने सही समय पर लोन नहीं चुकाया तो उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायकल कर देंगे।
चीनी मीडिया के मुताबिक, लोन-फॉर-पॉर्न की इस स्कीम को कैपिटल्स की वेबसाइट पर चलाने की खबर है। लेकिन इस मामले पर लड़कियों की अपनी राय है। दरसल कई ऐसी लड़कियां है जिन्होंने लोन के बदले अपनी न्यूड तस्वीर दी है। कई लड़कियां अपनी तस्वीर भेजने पर सहमती जता चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
		
