नई दिल्ली। भारत के खिलाफ चीन से दोस्ती पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गर्इ। एक तरफ चीन ने इकॉनॉमिक कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान से नाराज़गी जताई है और सैन्य शासन लगाने की मांग की है। वहीं पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने भी पाकिस्तान में मिलिट्री शासन पर चीन का समर्थन किया है। इमरान खान ने पाक अधिकृत कश्मीर में पीएम नवाज शरीफ की आलोचना की है और पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन रहा चीन और भारत
इमरान ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान पर बोझ बताते हुए भ्रष्टाचारी की संज्ञा दी है| उनका कहना है कि इस काम में शरीफ का परिवार भी शामिल है। इमरान ने कहा कि नवाज शरीफ के कुशासन का ही नतीजा है कि आज पाकिस्तान की आवाम कर्ज के भारी बोझ तले दब गई है। यहां के हर नागरिक पर लाखों का कर्ज है| अगर सेना देश की कमान अपने हाथों में लेती है तो पूरा पाकिस्तान जश्न मनाएगा और मिठाइयां बंटेगा।
मुल्क के लोकतंत्र को नवाज की तानाशाही से खतरा है। उधर, चाइना-पाकिस्तान इकॉनॉमिक कॉरिडोर(सीपीईसी) को लेकर पाक सरकार के ढीले रूख से चीन ने नाराजगी जताई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार चीन का कहना है कि वर्तमान पाकिस्तानी सरकार निकम्मी है। यहां सैन्य शासन लगा देना चाहिए। अगर इस काम को पाकिस्तानी सेना करे तो यह जल्दी पूरा हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
