मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जज विलियम मैथ्यूमैन ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘अदालत को यह प्रतीत होता है कि झांग का इरादा नापाक था.’’ अमेरिका के एक संघीय न्यायाधी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में कथित तौर पर दुर्भावनापूर्ण तरीके से सॉफ्टवेयर लाने वाली एक चीनी महिला का इरादा “गलत प्रतीत हो रहा है’’. अदालत ने महिला को जमानत देने से इनकार कर दिया है.
30 मार्च का है पूरा वाक्या
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, 30 मार्च को, झांग युजिंग को मार-ए-लागो में गिरफ्तार किया गया था, जहां ट्रम्प गये हुये थे जो अक्सर वहां जाया करते हैं.
महिला कई मोबाइल फोन और मैलवेयर युक्त एक थंब ड्राइव ले कर उस रिजॉर्ट में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जज विलियम मैथ्यूमैन ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘अदालत को यह प्रतीत होता है कि झांग का इरादा नापाक था.’’ अगर झांग को दोषी ठहराया जाता है, तो उसे पांच साल की सजा और 250,000 डॉलर का जुर्माना लग सकता है.