आए दिन अपने किसी ना किसी बयान के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत का एक नया वीडियो हाल ही में सामने आ गया है. जी हाँ, हाल ही में राखी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर दिया है. आप देख सकते हैं इस वीडियो में वह एक स्टंट करती नजर आ रही हैं और इस वीडियो में मास्टर जी (डायरेक्टर) उनसे स्टंट करवा रहे हैं लेकिन उन्हें साफ बताया नहीं गया है कि उनके साथ क्या होने वाला है.
जब राखी को कुछ पता नहीं होता है तो वह उछलती हैं और उसके बाद जोर से चीखती हैं. जी हाँ, यह वीडियो एक शूटिंग के दौरान का है जहाँ वो तार के सहारे हवा में उड़ने का सीन शूट कर रही हैं. आप देख सकते हैं इस वीडियो में वह काफी घबरा गईं. वहीं राखी डायरेक्टर से पूछती हैं कि, ”करना क्या होगा, तो वो कुछ नहीं बताते.’ उसके बाद राखी सावंत जैसे ही हवा में उड़ती हैं जोर-जोर से चीखती हैं. इस समय राखी का यह वीडियो तेजी से वायरल होरहा है और इस वीडियो को शेयर कर इंस्टाग्राम पर राखी ने लिखा है, ”बैंड बजा दी मेरी, ये मेरा फर्स्ट टाइम है.’
अब तक राखी के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को कुछ लोग फेक बता रहे हैं तो कई लोग इस वीडियो को बहुत दमदार कहते नजर आ रहे हैं.