फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान अभिनीत मशहूर गाना ‘चल बेटा सेल्फी ले ले रे…’ लोगों की जुबां पर चढ़ गया था। मोबाइल फोन से सेल्फी फोटो नहीं खींचने वाले लोगों का भी मन इस गाने को सुनने के बाद जरूर बदला होगा। लेकिन सेल्फी लेने के चक्कर में साहसिक कारनामे करना कभी-कभी बहुत महंगा पड़ जाता है। भोपाल के वीआईपी रोड की रैलिंग में चढ़कर सेल्फी ले रही एक युवती भोपाल ताल में जा गिरी। गनीमत है कि पानी उसके कंधों तक ही थी जिससे उसकी जान बच गई।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ताल का नजारा बड़ा मनमोहक होता है। सैलानी भोपाल आते हैं तो इस ताल को देखने जरूर जाते हैं। भोपालवासियों के लिए भी ताल मनपसंद जगहों में शुमार है। भोपाल के गौतम नगर की रहनेवाली एक युवती सोमवार को भोपाल ताल घूमने गई थी। वीआईपी रोड पर रूक कर वह भोपाल ताल के साथ अपनी फोटो खींचना चाहती थी।
जब हाथ में मोबाइल हो और वो भी सेल्फी वाली तो फिर भला फोटो खींचने के लिए कोई दूसरे की मदद कहां मांगता है। इस युवती ने भी अपनी सेल्फी फोटो लेने का मन बना लिया। लेकिन सेल्फी फोटो खींचने में जोखिम उठाना उसे महंगा पड़ गया। वह युवती वीआईपी रोड पर रैलिंग पर चढ़कर सेल्फी ले रही थी। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वो पानी में जा गिरी।
युवती को ताल में गिरता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत ये थी कि ताल का पानी उसके कंधों तक ही था जिससे वो डूबने से बच गई। लोगों ने लड़की को बाहर निकालने के लिए एक रस्सी पानी में फेंकी। रस्सी के एक सिरे को युवती ने कमर में बांधा और किनारे तक आई। लोगों ने रस्सी खींचा और लड़की दीवार के सहारे पैर रखते हुए ऊपर आई।
इस घटना के बारे में एसएसपी जोन-1 राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पूछताछ के बाद युवती को घर भेज दिया गया।