हिन्दु धर्म में जब भी कोई शुभ काम होता है सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। गणेश जी सभी दुखों का निवारण कर घर में सुख-शांति लाते है।
वैसे तो गणेशजी की किसी भी मूर्ति की पूजा की जाती है लेकिन गणेशजी की नीम की लकड़ी की प्रतिमा के अलग ही फायदे होते है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर घर में नीम की लकड़ी से बनी गणेश की मूर्ति रखी जाए तो सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। गणेश विघ्नहर्ता माने जाते है इसलिए उनकी नीम की लकड़ी से बनी मूर्ति किसी परेशानी को ज्यादा दिन घर में रहने नहीं देती।
नीम की लकड़ी से बनी प्रतिमा घर में रखकर इसकी रोजाना दीप जलाकर पूजन करें। कहा जाता है कि इससे शत्रु अपनी शत्रुता छोड़कर पीछे हट जाता है। उसके मन में आपके प्रति बनी बदले की भावना खत्म हो जाती है। नीम की लकड़ी से बनी प्रतिमा घर में रखने से घऱ में घन की वृद्धि होती है। घर में किसी भी प्रकार की घन की कमी नहीं होती। इससे घर में हो रहे क्लेश भी दूर हो जाते है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस प्रतिमा के घर में रहते किसी प्रकार के टोटके का असर भी नहीं होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।