तेलंगाना के खम्मम जिले के रामपुर गांव में एक किसान के घर ऐसा कोबरा मिला है जिसकी प्रजाति 900 करोड़़ साल पहले विलुप्त हो
चुकी है।
इस सांप के पैर भी हैं और नाखून भी जो शरीर के बीचों-बीच मौजूद है।
यह सांप 6 फीट लंबा है। जब किसान के परिवार ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, तो वे फौरन वहां पहुंच गए और सांप को पकड़
लिया।
एकता कपूर ने एक बार फिर अपने प्राइवेट पार्ट किये कैमरे के सामने एक्सपोज़…देखिये पूरा वीडियो…
सांप के पैर होने की खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है। लेकिन जब लोगों को ऐसे विचित्र जीव की खबर मिली, तो देखने वालों का
तांता लग गया।
गौरतलब है कि भारत में कोबरा को पूजा जाता है। लेकिन ‘सांप और संपेरों के देश’ भारत में ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal