अपराध का जो मामला सामने आया है वह चित्रकूट का है जहाँ के भरतकूप चौकी क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने आरोपी के परिजनों पर ही घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत दायर करवा दी है.

इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और इस पर अदालत के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वहीं इस मामले में एक गांव की महिला ने बताया कि ”सात जून 2019 को महिला को घर में अकेला पाकर गांव के रोहन और आकाश (बदला हुआ नाम) घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया.”
वहीं इस मामले में दो महिलाओं समेत रोहन पुत्र के सहयोग से घटना की गई थी और यह भी आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज कराने को कई बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की. इस कारण से बढे मनोबल के चलते आरोपी लगातार सुलह का दबाव बनाते रहे और इंसाफ के लिए पीड़िता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. वहीं कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि दुष्कर्म व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal