हाल में ब्रिटिश कम्पनी ने एक ऐसा पोर्टेबल आऊटडोर सिक्योरिटी कैमरा विकसित किया है जो आपके घर की सुरक्षा के लिए बेहतर साबित होगा. इस नए सुरक्षा कैमरे को ब्लिंक XT नाम से लाया गया है, जिसे वीडियो होम सिक्योरिटी और मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने वाली कम्पनी ब्लिंक (Blink) ने बनाया है.
Android और iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप का नया फीचर, मजेदार होगी चैटिंग
APPLE के अपडेट IOS 10.3 बीटा में ‘सिरी’ बताएगी क्रिकेट का हाल
इसकी खास बात यह है कि यह घर की लाइव वीडियो को कैप्चर कर यूजर के स्मार्टफोन पर स्ट्रीम करेगा. इसके साथ ही यह 24 घंटे आपके घर की सुरक्षा करने में बेहतर मददगार साबित होगा. 2017 की पहली तिमाही में इसकी कीमत 339 डालर यानी करीब 23 हजार रुपए बताई गयी है.
इसके बारे में बताया गया है कि ब्लिंक XT नाम का यह कैमरा दो AA बैटरीज की मदद से चलता है, जिसमे आपको किसी अन्य पावर आउटलेट की जरूरत नही होगी. वही इस कैमरे में नयी बैटरी का इस्तेमाल करने पर दो साल का बैकअप देने में सक्षम है. इस नए कैमरे पर मौसम का भी किसी तरह का कोई प्रभाव नही पड़ेगा. वही इसे आसानी से वाई-फाई के जरिए इसे घर में मौजूद कैमरों और डिवाइसिस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें इंफ्रारैड सैंसर भी दिया गया है.