लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपना कार्य संभाल लिया है। हालांकि अभी वे गेस्टहाउस में रह रहे हैं और गेस्टहाउस में ही बैठकें कर रहे हैं। दूसरी ओर राज्यपाल राम नाईक द्वारा मंत्रिमंडल के मंत्रियों के लिए चाय पार्टी का आयोजन किया गया है। शाम 5 बजे मंत्रिमंडल को चाय पार्टी के लिए राजभवन निमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री आवास में अभी उनका प्रवेश नहीं हुआ है। योगी आदित्यनाथ के गृह प्रवेश से पहले पूजन करवाया जा रहा है।
शपथग्रहण समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे योगी, बोले- जश्न के दौरान बर्दाश्त नहीं हुड़दंग
मुख्यमंत्री आवास की नेम प्लेट बदली जा चुकी है। यह कालिदास मार्ग क्षेत्र में स्थित है। सीएम आवास के मुख्य द्वार पर पंडितों द्वारा स्वस्तिक मांडकर और शुभ व लाभ लिखकर पूजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार योगी ने दोपहर 3 बजे विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों की बैठक आयोजित की।
इधर यूपी में आया नया CM, उधर इलाहाबाद में BSP नेता की हत्या
बैठक में मुख्यमंत्री योगी प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर डीजीपी जाविद अहमद के साथ बैठक ली। योगी ने तनाव उत्पन्न करने के प्रयास करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश भी दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal