गूगल ने आखिरकार अपने Pixel 2 और Pixel 2 XL फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन दोनोंं फोन की सीधी टक्कर iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी एस8, एस8 प्लस और वनप्लस 5 से होगी। इस इवेंट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गूगल अपने हर प्रॉडक्ट के कोर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस लाने पर एक बार फिर से सोच रहा है। कार्यक्रम में पिचाई ने कहा कि गूगल मोबाइल फर्स्ट से एआई की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि गूगल ट्रांसलेट और भी स्मार्ट हो गया है। उन्होंने गूगल के पिक्सल फोन के बारे में बताया कि इनमें ऑब्जेक्ट डिटेक्शन लगा हुआ है।
पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल की स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 2 XL में पतले बेजल वाला 6 इंच का कर्व्ड क्वॉडएचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज और 3520 एमएएच की बैटरी है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है।
गूगल पिक्सल 2
Google Pixel 2 में 5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 और 128 जीबी स्टोरेज और 2700 एमएएच की बैटरी है। फोन कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं फ्रंट कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का है।
Pixel 2 और Pixel 2 XL की खास बातें
Pixel 2 यूज करने वाले यूजर्स हाई रिजॉल्यूशन फोटो और 4K वीडियो ऑन लाइन स्टोर कर सकेंगे। Pixel 2 और Pixel 2 XL में अल्ट्रा वीवीड ओएलईडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें फार्स्ट चार्जिंग, वाटर रेसिसटेंट और एआर स्टिकर है। Pixel 2 में आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड ओरियो मिलेगा।
इसे भी देखें:- मार्केट में लॉन्च होते ही सबके दिलों में छा गया Google Pixel 2, मिला दुनिया के बेस्ट स्मार्टफोन कैमरा का खिताब
दोनों फोन की भारत में कीमत और प्री-बुकिंग
गूगल ने Pixel 2 और Pixel 2 XL के भारत में कीमतों की बात करें तो Google Pixel 2 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये, 128GB वेरियंट की कीमत 70,000 रुपये होगी। वहीं Google Pixel 2 XL के 64GB वेरियंट की कीमत 73,000 रुपये और इसके 128GB वेरियंट की कीमत 83,000 रुपये होगी। भारत में इन फोन की प्री-बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं पिक्सल 2 की बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी और Pixel 2 XL की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी। दोनों फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से होगी।