गुड़हल से किया जा सकता है कई बीमारियों का इलाज

imagesगुड़हल के फूल का इस्तेमाल सुंदरता बढाने से लेकर सेहत को चुस्त-दुरूस्त बने रहने के लिए किया जाता रहा है. कई प्रकार के सौंन्दर्य प्रसाधानों के लिए उपयोग किया जाता है. बालों के झडने से लेकर स्ट्रेस को कम करने काम में आता है. तो

आइये जानते हैं गुडहल के फूल के लाभ के बारे में…

1-लाल गुडहल के फूलों में विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं. जो बालों में रूसी को कम करती है बालों में नई चमक लाता है.

2-गुडहल का फूल काफी पौष्टिक होता है. क्योंकि इसमें विटामिनसी, मिनरल, कैल्शियम, वसा, फाइबर, और एंटीऑक्सीडेंट होता है.

3-गुडहल के फूल का इस्तेमाल खाने-पीने और दवाओं के लिए किया जाता है. इसमें कॉलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह और गले के संक्रमण जैसे रोगों का इलाज किया जाता है.

4-गुडहल का फूल का पौष्टिक तत्व सांस संबंधी तकलीफों को दूर करते हैं. यहां तक की गले के दर्द को और कफ को भी हर्बल टी सही कर देती है.

5-बालों झडने की परेशानी हो या खुजली से राहत पाने के लिए गुडहल के फूलों का तेल स्कैल्प पर लगाएं और कुछ ही दिनों में स्कैल्प की समस्या से निजात पाएं.

6-गुडहल की पत्तियों को मेंहदी के साथ पीसकर बालों पर अच्छे से लगाएं. इस उपाय को करने से बालों का रूखापन कम हो जाता है.

7-आंवला पाउडर और गुडहल की पत्तियों को पानी के साथ मिलाकर इसे अच्छे से पीस लें और इसे बालों की जडों पर लगाएं. ऐसा करने से बालों का झडना खत्म हो जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com