गुजरात में सिर्फ मूंछ रखने पर युवक को मारा चाकू, एक हफ्ते में हुआ ये तीसरा हमला, कौन है हमलावर
गुजरात में सिर्फ मूंछ रखने पर युवक को मारा चाकू, एक हफ्ते में हुआ ये तीसरा हमला, कौन है हमलावर

गुजरात में सिर्फ मूंछ रखने पर युवक को मारा चाकू, एक हफ्ते में हुआ ये तीसरा हमला, कौन है हमलावर

गुजरात में दलितों के साथ हो रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब कथित रूप से मूंछों की वजह से 17 साल के लड़के पर ब्लेड से वार किया गया जिसमें उसको सात टांके आए हैं। एक हफ्ते में यह चौथा हमला है जिसमें से तीन में मूंछ को वजह बताया वहीं एक में गरबा देख रहे दलित शख्स को पीट-पीटकर मार डालने की बात सामने आई थी।
गुजरात में सिर्फ मूंछ रखने पर युवक को मारा चाकू, एक हफ्ते में हुआ ये तीसरा हमला, कौन है हमलावर
तीन हमले अहमदाबाद के सनद जिले में हुए हैं जिसका विरोध जताने के लिए वहां के लगभग 300 दलितों ने अपने व्हाट्सअप पर मूंछ वाली फोटो लगा ली है। उसके साथ मिस्टर दलित लिखा है जिसके ऊपर ताज भी लगा हुआ है। इससे पहले पीयूष परमार और कुनाल महेरिया पर भी कथित रूप से मूंछ रखने की वजह से हमला हुआ था। जिस लड़के पर अब हमला हुआ उसने बताया कि पीयूष के साथ उसे भी पीटा गया था लेकिन तब उसने शिकायत नहीं की थी।

इसे भी देखें:- सिर्फ इन तीन सौगंधों के कारण राम रहीम पहुंच गया सलाखों के पीछे, लेकिन क्या थीं वो सौगंधे…

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, लड़के की बहन ने बताया कि उन्होंने पहले यह सोचकर शिकायत नहीं की थी कि वह अभी स्कूल में है और फिर थाने के चक्कर में वक्त खराब होगा। लेकिन अब ब्लेड से हमला होने पर FIR दर्ज करवाई गई। अब दलित कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का भी मन बना लिया है। 

गरबा देखने पर पीट-पीटकर मार डाला

खबरों के मुताबिक, जयेश अपने दो दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। तब ही कुछ लोग आए और ‘जाति सूचक’ बातें करने लगे। शिकायत में लिखवाया गया है कि उन लोगों ने कहा कि दलितों को गरबा देखने का कोई हक नहीं है। इसके बाद कथित तौर पर उन्होंने कुछ और लोगों को बुलाकर जयेश को पीटना शुरू कर दिया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com