गांधीनगर: गुजरात के भावनगर जिले में ट्रक के नहर में गिरने से मरने वालों की संख्या 32 हो गई. गंभीर रूप से घायल दो और व्यक्तियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. यह हादसा भावनगर-राजकोट राजमार्ग पर स्थित रंधोला गांव के पास हुआ.
ट्रक में 60 लोग सवार थे और ये लोग एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. ट्रक 20 फीट नीचे जा गिरा. बता दें कि यह दुर्घटना उस वक्त घटी जब ट्रक के चालक ने भावनगर- राजकोट राजमार्ग पर एक पुल पर दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की और ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया.
जिसके बाद ट्रक ट्रक 20 फीट नीचे जा गिरा. इस दुर्घटना में मृतकों में दूल्हे के परिजन शामिल हैं. इस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और करीब 30 अन्य लोग घायल हो गये थे. वहीं मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कल मृतकों के परिजन को मुआवजे के तौर पर चार- चार लाख रुपये देने की घोषणा की और इस घटना की जांच का आदेश दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal