गुजरात चुनाव: जीप में EVM भूल आए अफसर, ड्राइवर ने लौटाया
गुजरात चुनाव: जीप में EVM भूल आए अफसर, ड्राइवर ने लौटाया

गुजरात चुनाव: जीप में EVM भूल आए अफसर, ड्राइवर ने लौटाया

नई दिल्ली: गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाडा विधानसभा क्षेत्र में तैनात अधिकारी कल प्रथम चरण के चुनाव के दौरान एक अतिरिक्त वीवीपीएटी ईवीएम निजी जीप में भूल आए. यह जानकारी आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. बहरहाल जीप के चालक और डेडियापाडा के कुछ स्थानीय नेताओं ने तीन अलग-अलग थैले में पैक ईवीएम को देखा और इसे आज सुबह नर्मदा जिला मुख्यालय राजपीपला लेकर आए.गुजरात चुनाव: जीप में EVM भूल आए अफसर, ड्राइवर ने लौटाया

घटना के आज प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी आर एस निनामा ने दावा किया कि ईवीएम ‘‘अतिरिक्त’’ था और डेडियापेडा (एसटी) का इस्तेमाल चुनाव में नहीं हुआ था. निनामा के मुताबिक ईवीएम उन छह अतिरिक्त इकाइयों में शामिल था, जिन्हें कल डेडियापाडा तालुका के कंजल गांव में भेजा गया था. 

निनामा ने संवाददाताओं से कहा, कंजल और पांच आसपास के गांवों में इस्तेमाल छह ईवीएम के साथ हमने छह अतिरिक्त ईवीएम भेजे थे ताकि अगर कोई तकनीकी समस्या आती है तो उससे निपटा जा सके. क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी चुनाव के बाद राजपीपला में इन सभी ईवीएम को सौंपने वाले थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी ईवीएम को जीप में ही भूल गए और लौटने पर शेष ईवीएम को यहां कल रात केंद्र पर सौंप दिया.

निनामा ने कहा, जीप के चालक ने डेडियापाडा से लौटने के बाद आज सुबह जीप में ईवीएम को देखा और डेडियापाडा के कुछ स्थानीय नेताओं को सूचित किया. अधिकारी ने कहा कि घटना के बारे में वह चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप चुके हैं. उन्होंने कहा, यह अतिरिक्त ईवीएम था जिसका इस्तेमाल चुनाव में नहीं हुआ. इस तरह की लापरवाही दिखाने के लिए हमने संबंधित चुनाव अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com