गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर कोहली रचेंगे इतिहास

img_20161203115052नईदिल्ली: भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं। गावस्कर ने 1970- 71 में अपनी पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज की जमीन पर 774 रन बनाए थे।

उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में तीन टेस्ट मैचों में 101.25 के एवरेज से 405 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली को गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 370 रन और बनाने होंगे। सीरीज में 2 टेस्ट मैच यानि 4 पारी अभी बाकी हैं।
विराट ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्टों में 86.50 के एवरेज से 692 रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्होंने चार सेन्चुरी बनाकर गावसकर के एक सीरीज में चार सेन्चुरी के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
 गावस्कर एकमात्र ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्होंने दो बार एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 1970-71 की सीरीज में चार टेस्टों में ही 154.80 के एवरेज से 774 रन बनाए थे।
उन्होंने इसके बाद 1978- 79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में छह टेस्टों में 91.50 के एवरेज से 732 रन बनाए थे। इन दोनों ही सीरीज में गावस्कर ने 4-4 शतक मारे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com