गाजियाबाद: यूपी में गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शनिवार रात एक वैगन आर कार ने 8 लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए है. ये सभी लोग दशहरे पर रावण दहन देखने जा रहे थे. सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में कार चालक को भी चोट आई है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े: जानें कैसे? लखनऊ बाल गृह की काजल को मिला पीएम मोदी से मिलने का मौका
पुलिस के मुताबिक दिलीप नामक यह शख्स गुड़गांव की एक कंपनी में मैनेजर है और हादसे के समय उसने काफी शराब पी रखी थी. घायलों का तीन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.चश्मदीदों के मुताबिक ये लोग परिवार सहित रामलीला रावण दहन देखने जा रहे थे, तभी बेकाबू कार ने इन्हें टक्कर मार दी.