यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के बारे में सोच रहे है तो कुछ वक्त ठहर कर सोच ले. गर्लफ्रेंड का बर्ताव बहुत कुछ बताता है कि आपकी आने वाली जिंदगी कैसी रहेगी. यदि आपकी गर्लफ्रेंड शादी की बात पर ठंडी प्रतिक्रिया देती है तो यह आपके लिए पहला संकेत है कि आपका रिश्ता आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है.
अगर वह इस विचार से ही खुश हो गई है तो समझ जाइए ग्रीन सिग्नल है. कई बार अपने पार्टनर के बारे में पोजेसिव होना अच्छी बात होती है, किन्तु वह आपकी लाइफस्टाइल को लेकर ग्रहण लगाए तो यह ठीक संकेत नहीं है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपके दोस्तों और रिश्तेदारों से अलग करने की कोशिश करती है, तो आगे जा कर यह रिश्ता टूटेगा ही.
मेकअप करते समय ये जरुरी बातें ध्यान नहीं रखी तो बिगड़ सकता है आपका चेहरा
यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपकी कमियों या खामियों पर ताना कसती है तो शादी वाले फैसले पर फिर से विचार कर ले. कहते है कि नदी में डुबकी लगाने से पहले उसकी गहराई आंक लेनी चाहिए. इन संकेतों के जरिए आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड से आपकी शादीशुदा जिंदगी कैसे निभ सकती है.