गर्मी के साथ बीमारियों का हमला हुआ तेज…

भीषण गर्मी में बीमारियों का हमला तेज हो गया है। एलएलआर अस्पताल (हैलट), उर्सला, केपीएम और कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को एलएलआर अस्पताल में रिकॉर्ड संख्या में मरीज पहुंचे। वहीं हीट स्ट्रोक के शिकार दो मरीजों को भी गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुक्रवार दोपहर घाटमपुर की सुनीता देवी की अचानक गर्मी से तबीयत बिगड़ गई। घरवाले उन्हें नर्सिगहोम ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया। इसी तरह बर्रा दो निवासी शिवरंजन (54) को बाइक चलाते समय अचानक चक्कर आ गया। वह बाइक समेत जीटी रोड पर गिर पड़े। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मेडिसिन विभाग में बने 1739 पर्चे

इस साल गर्मी के मौसम में एलएलआर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सबसे अधिक पर्चे शुक्रवार को बने। दोपहर 1.30 बजे तक 1739 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सभी ओपीडी को मिलाकर रजिस्ट्रेशन 3800 से अधिक रहे। मेडिसिन में डॉ.बृजेश कुमार, डॉ.एसके गौतम और डॉ.समीर गोविल की ओपीडी में सबसे ज्यादा गैस्ट्रो के मरीज आए। इसमें पेट दर्द, गैस, मरोड़, दस्त, जी मिचलाना, खाना हजम न होना शामिल है। डॉ. एसके गौतम के मुताबिक बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, गले के संक्रमण, उच्च रक्तचाप की समस्या लेकर भी लोग आ रहे हैं।

– अत्याधिक पानी का सेवन करें

– नींबू पानी, लस्सी, छाछ पीएं

– बाहर का खाना खाने से बचें

– ज्यादा तला, भुना भोजन न करें

– घर से हल्का खाना खाकर निकलें

– डायबिटीज और बीपी के रोगी विशेष ध्यान रखें

– धूप में निकलने से परहेज करें

– धूप से आकर एकदम से एसी, कूलर न चलाएं

– बाहर से आकर तुरंत ठंडा पानी न पीएं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com