हर डेयरी प्रोडेक्ट की तरह आइसक्रीम में भी फैट होता है। आधा कप आइसक्रीम में कम से कम 9 ग्राम फैट होता है। वैसे तो शरीर को जरूरत होती है कुछ मात्रा में फैट की। लेकिन जरुरत से ज्यादा हानिकारक है।
आइसक्रीम में कॉलेस्ट्राल की मात्रा भी ज्यादा होती है। एक कप आइसक्रीम में 25 एमजी कोलेस्ट्राल होता है। तो ध्यान रखें कि आइसक्रीम का मात्रा इससे ज्यादा ना हो।
फैट के साथ साथ शुगर भी अच्छा खासा होता है। शुगर की ज्यादा मात्रा खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है जिससे डॉयबिटीज का खतरा बढ़ सकता है। एक कप आइसक्रीम काफी है सेहतमंद जीवन के लिए।
फैट के साथ साथ शुगर भी अच्छा खासा होता है। शुगर की ज्यादा मात्रा खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है जिससे डॉयबिटीज का खतरा बढ़ सकता है। एक कप आइसक्रीम काफी है सेहतमंद जीवन के लिए।