कोंडागांव। लड़कपन की गलती के बाद समाज के लोगों के भय से जब एक युवती ने अपना गर्भपात कराने की सोची उस दौरान ही मौत हो गई। जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर ग्राम बड़ेकनेरा 17 वर्षीय युवती दो दिन पहले दहीकोंगा के प्रवीण दवाखाना में इलाज व गर्भपात कराने पहुंची थी।
सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक युवती का गर्भपात प्रवीण दवाखाना में किया जा रहा था, तभी उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतिका की मां ने कोंडागांव कोतवाली पहुंचकर दर्ज करायी है, कोतवाली पुलिस की जांच पड़ताल में जुट गई है।