गये थे वादियों में गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने, ऐसा मिला ‘सबक’ जानकर दंग हो जाओगे आप

इंसान सोचता कुछ और है और हो जाता है कुछ और. कई बार इंसान अपने नसीब से मात खा जाता है. ऐसा ही एक वाकया टेक्सास के एक शख्स के साथ हुआ.

उसने इस वीकेंड पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के बारे में सोचा था. उसका मैरिज प्रपोजल बाकी लोगों से हटकर हो, इसके लिए भी उसने एक प्लानिंग बना ली थी. लेकिन उसका प्लान शायद ज्यादा ही हटके हो गया था. 

जोशुआ मैसन (27) और केटी डेविस (28) ने शुक्रवार को कोलाराडो के लिए फ्लाइट ली थी ताकि एक रोमांटिक वीकेंड गुजार सकें.

शनिवार की दोपहर दोनों ने माउंट जैसपर की ऊंचाई पर (13,000 फीट) पहुंचने के लिए हाइकिंग शुरू की.

दरअसल, मैसन एक ऐसी जगह पर अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाना चाहते थे जहां कोई और ना हो. द बोल्डर काउंटी शेरिफ ऑफिस ने एक न्यूज रिलीज में कहा कि 8 मील की हाइक और खूबसूरत नजारे के लिए खर्च भी कम था.

जब मैसिन ने डेविस को प्रपोज किया तो डेविस ने तुरंत हां कर दी.

लेकिन ये खूबसूरत पल के बाद जो हुआ, वो उन दोनों में से किसी ने नहीं सोचा होगा. ये दिन यादगार तो हुआ लेकिन उस तरीके से नहीं, जैसा उन्होंने सोचा था.

दरअसल, कपल के पास पर्याप्त पानी नहीं था. वे ठंड के लिए या नाइट कैंप के लिए भी तैयारी करके नहीं आए थे. जब अंधेरा होने लगा तो वे रास्ता भटक गए.

तभी एक दूसरा हाइकर कपल से मिला और कपल के डिहाइड्रेशन और एल्टीट्यूड सिकनेस को देखते हुए उन्हें अपने कैंप में ले गया.

उन लोगों ने मैसन और डेविस को खाना खिलाया. एक दूसरा साथी अपने वाहन से नीचे गया और 911 पर फोन किया.

पैरामेडिक रविवार सुबह 4.30 बजे कैंप साइट पर पहुंचे. उन्होंने पाया कि कपल को तुरंत कम एल्टीट्यूड पर ले जाने की जरूरत है. एक रेस्क्यू ग्रुप की मदद से वे चल पा रहे थे और उन्हें ज्यादा मेडिकल असिस्टेंट की जरूरत भी नहीं पड़ी.

लेकिन इस दुर्घटना का ये मतलब नहीं था कि उन्होंने अपनी एंगेजमेंट तोड़ ली हो. उनका रिश्ता इस बुरे हादसे के बाद भी कायम रहा. 

 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com