खेत में खेल रहे बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला चबा गए शरीर का ये खास हिस्सा…

पंजाब के दसूहा में एक दो साल के बच्चे पर कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और बच्चें के आधे शरीर को पूरी तरह से चबा डाला।

यह मामला दसूआ के गांव गंगियां का है। दो साल का बच्चा मनप्रीत खेत में खेल रहा था। तभी कुत्तों ने उस पर हमला किया। कुत्ते बच्चे के शरीर के निचले हिस्से को चबा गए। मनप्रीत के घरवालों को इस घटना की जानकारी नहीं थी। जब मनप्रीत की मां उसे खोजने निकली तो उन्होंने देखा कि उनके कुत्ते मनप्रीत को नोंच रहे थे। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन आसपास कोई नहीं था। इसके कुछ देर बाद लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह कुत्तों से मनप्रीत को छुड़ाया। बच्चे का आधा शरीर कुत्ते खा गए थे। बच्चा लहुलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि मनप्रीत के पिता नेक राम उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले हैं। गांव गंगियां स्थित एक फार्म हाउस में वे पिछले चार साल से काम कर रहे हैं। उनके चार बच्चे हैं जिनमें मनप्रीत सबसे छोटा था। उसकी दो बड़ी बहनें सुधा (13) और सपना (9) जबकि भाई गुरप्रीत (5) इस घटना के वक्त स्कूल गए हुए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com