देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है। यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। किसी और की जमीन पट्टे पर लेकर अपना गुजारा कर रहे किसान को खेत से बेशकीमती चीज मिली। जैसे ही वह उसे अधिकारी के पास लेकर गया, उसे देखकर वह भी हैरान रह गए।

सरकोहा गांव के रहने वाले प्रकाश शर्मा को खेत जोतते वक्त दुर्लभ हीरा मिला था। इस 12.58 कैरेट के हीरे की कीमत 50 लाख रुपये है।उन्होंने खनीज विभाग के कार्यालय में हीरा जमा करवा दिया है। हीरे की अब नीलामी होगी और जो भी रकम इकट्ठा होगी उसका 20-25 फीसदी हिस्सा किसान को दिया जाएगा।
जिला खनन एवं हीरा अधिकारी संतोश सिंह ने कहा, ‘करीब 4 साल बाद इतना बड़ा हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है। इससे कर्मचारियों में भी उत्साह है। कई खदानों के बंद हो जाने के बाद हीरा उद्योग बुरे दौर से गुजर रहा है। मगर इस हीरे के मिलने के बाद से उद्योग से जुड़े लोगों को नई उम्मीद मिली है।’
प्रकाश सिंह को जो जिस जमीन में हीरा मिला है उसके मालिक केदारनाथ राइकवार हैं। एक अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में करीब 12 लाख कैरेट का हीरा मौजूद है। यहां बड़ी तादाद में लोग हीरा खनन के पेशे से जुड़े हैं। कई लोग पट्टे पर जमीनें लेकर यह काम कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal